शिक्षाकर्मी अब साइंस कॉलेज पर दे रहे धरना
रायपुर। अनिश्चितकाल धरना में बैठे शिक्षाकर्मी अब धरनास्थल बदल दिया है.रावणभाठा के बदले अब शिक्षाकर्मी साइंस कॉलेज के पास धरना दे रहे हैं. इधर पुलिस-प्रशासन भी शिक्षाकर्मियों के धरना-प्रदर्शन पर सख्त नजर आ रहा है. शिक्षाकर्मियों को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है.आज राजधानी के महादेव घाट से भी पुलिस ने 60-70 शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ईदगाहभाटा और रावणभाटा मैदान में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बैरीकेड्स के साथ ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद है. सुबह से ही पेट्रोलिंग में भी पुलिस जुटी हुई है. आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है |
Recent comments